Advertisement

बस्ती– भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने समर्थकों के साथ बसपा में शामिलः बस्ती लोकसभा से प्रत्याशी घोषित

रिपोर्ट-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश

बस्ती भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने समर्थकों के साथ बसपा में शामिलः बस्ती लोकसभा से प्रत्याशी घोषित

बस्ती  शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गये। स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पूर्व एमएलसी दिनेश चन्द्रा ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमन्त्री मायावती के निर्देशानुसार दया शंकर मिश्रा को बसपा में शामिल करते हुए 61 लोकसभा क्षेत्र बस्ती का प्रभारी एवं प्रत्याशी घोषित किया।

बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने कहा कि भाजपा में घोर उपेक्षा हो रही थी, कार्यकर्ताओं की नहीं सुना जा रहा था ऐसी स्थिति में वे चुनाव मैंदान में हैं और सभी वर्गो के सहयोग से चुनाव जीतेंगे।

इस मौके पर मुख्य जोन कार्डिनेटर इन्दलराम , मुख्य जोन कोआर्डिनेटर उदयभान, पूर्व विधायक भगवानदास, पूर्व एमएलसी लाल चंद्र निषाद कल्पनाथ बाबू ,राम सूरत चौधरी ,सीताराम शास्त्री, जिला अध्यक्ष जयहिंद गौतम विधानसभा अध्यक्ष कृपाशंकर गौतम,केसी मौर्य,देशराज गौतम,राजीव कुमार के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारियोें के साथ ही भाजपा के भी कुछ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!