रिपोर्ट- शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती विश्व हिन्दू महासंघ ने किया प्रदेश के सभी सीटों पर भाजपा के जीत का दावा क्षेत्रवार सौंपी गई जिम्मेदारी
बस्ती – विश्व हिन्दू महासंघ की मासिक बैठक प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में हिन्दू हितों की रक्षा के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में महासंघ की भूमिका और रणनीति पर विन्दुवार विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये हर स्तर पर पहल किया जायेगा। कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने हिन्दू अस्मिता की रक्षा और सनातन परम्परा को मजबूती देने के लिये सर्वाधिक कार्य किया है। अयोध्या, काशी, मथुरा मे सरकार ने सर्वाधिक कार्य किया। बस्ती लोकसभा 61 में घोषित प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के समर्थन में महासंघ पदाधिकारी पूरी ताकत झोंक देंगे। बैठक में विधानसभावार दायित्वों का वितरण किया गया। कहा कि विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने प्रदेश के सभी 80 सीटों पर भाजपा को विजय दिलाने का संकल्प लिया है।
महासंघ इस दिशा में निरन्तर गतिशील है
बैठक में मुख्य रूप से बिंदु गोपाल त्रिपाठी, महेश हिंदुस्तानी, अमरजीत सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, परमानन्द गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, राकेश सिंह, पलटू राम चौहान, महंत जयप्रकाश दास, विपिन सिंह, अरविंद सिंह, राहुल कमलापुरी, प्रमोद सिंह, सतीश पाण्डेय ‘पप्पू’, वरुण तिवारी, आजाद सिंह, रूपनारायण, वीनस जायसवाल, चन्द्र मोहन भट्ट, संदीप कुमार यादव, किशन गुप्ता, राम सिंह, शिवसहाय सिंह, धीरज अग्रहरि, सुग्रीव चौहान, कमलेश कुमार, रंजीत चौहान, उदय सिंह, संदीप कुमार,गणेश दत्त तिवारी,विजयपाल, दुखी पाण्डेय, राघवेंद्र मौर्या, राम जी, अनिल कुमार, रणवीर सिंह, महेंद्र कुमार शर्मा, दिवाकर चौधरी, प्रेमचंद गौड़, रामचन्द्र चौधरी, गंगाराम चौधरी, भानु गुप्ता,राजेश कुमार विधायक, विशाल सिंह, राम मूरत शर्मा, कृष्ण मुरारी,राहुल श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तवके साथ ही अनेक पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे।