ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेंद्रगढ़ हरियाणा
एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने विभिन्न बूथों का दौरा किया।
महेंद्रगढ़ (नांगल चौधरी ) अतिरिक्त उपायुक्त एवं नांगल चौधरी के एआरओ दीपक बाबूलाल करवा ने लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर विभिन्न गांवों में जाकर बूथों का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम मयंक भारद्वाज व तहसीलदार निशा भी मौजूद रही |
एडीसी ने कालबा, नांगल नुनिया, अमरपुरा, बनिहाड़ी व नांगल सोडा आदि गांवों का दौरा किया।
एडीसी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार बूथ पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। मतदाताओं को बूथ पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों में प्रवेश और निकास अलग-अलग होने चाहिए। इससे मतदाताओं को वोट डालने में आसानी होगी।
उन्होंने बताया कि सभी बूथ पर दिव्यांगजनो के लिए रैंप की व्यवस्था होनी चाहिए। मतदान के दिन 25 मई को वालंटियर भी दिव्यांगजनों की सहायता के लिए मौजूद रहेंगे।
एडीसी ने बताया कि मतदान एजेंटों के लिए मतदान केंद्र पर टेबल, कुर्सी और बेंच आदि जैसे फर्नीचर का उचित प्रावधान होना चाहिए। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांग, गर्भवती या वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए पर्याप्त कुर्सियां व बेंच भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि सभी बूथ पर पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। वैकल्पिक रूप से मतदान के दिन पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। बूथ पर लाइट की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।