रिर्पोट— शिवम् तिवारी
कानपुर (उत्तर प्रदेश)
* कानपुर नगर । अफीम कोठी राखी मंडी बस्ती में सुबह संदिग्ध हालात में आग लग गई।
60 झोपड़िया,घर और टट्टर में चल रही कबाड़ की दुकान में आग लगने से सब राख हो गई । आग इत्ती ज्यादा थी की उसको बुझाने में दमकल की 15 गाड़ियों को 4 घंटे मस्कत करनी पड़ी। नुकसान का आकलन अभी नही हो पाया है । सुबह 9 बजे अचानक एक दुकान में लगी आग ने कुछ ही देर में एक एक करके आस पास की दुकानों , झोपिडयो को अपने चपेट में ले लिया ।
















Leave a Reply