उरई जिला जालौन उत्तर प्रदेश शाम के समय अचानक मौसम में हुआ परिवर्तन
आसमान में अचानक बिजली चमकने लगी और देखते ही देखते मौसम मैं अचानक तेज हवाएं चलने लगी और कुछ ही समय में तेज बारिश होने लगी तेज बारिश होने से लोगों को समस्या होने लगी और लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर छुप गए और जालौन जिले के आसपास शहरों में तेज मूसलाधार बारिश हुई और भी बताया जा रहा है कई जगह बारिश हुई है और झांसी क्षेत्र में भी घने बादल छाए रहे और मौसम में परिवर्तन रहा पानी गिर जाने से गर्मी में थोड़ी सी राहत देखने को मिली बीते दिनों से गर्मी अचानक अधिक पड़ने लगी है और लोगों को धूप की मार झेलनी पड़ रही है दोपहर के समय लू चलने लगी हो और अचानक आज हुआ मौसम में परिवर्तन।
ब्यरो चीफ पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज


















Leave a Reply