मंडावर-साहू समाज ने गाजे-बाजे सहित धूमधाम से निकाली माँ कर्माबाई की शोभायात्रा
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
मंडावर नगरपालिका क्षेत्र में शहर के साहू समाज के द्वारा शुक्रवार को माँ कर्माबाई की शोभायात्रा निकालने सहित प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया इसी क्रम में साहू समाज मंडावर के अध्यक्ष मुकेश साहू व दौसा जिलाध्यक्ष व मंडावर साहू समाज के कोषाध्यक्ष महेशचंद साहू ने बताया कि तेली पिछडा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एस.एन. साहू की अध्यक्षता में तेली पिछडा महासभा मंडावर के बैनर तले माँ कर्माबाई की शोभायात्रा मंडावर के पुराने गढी मोड से शुरू की गई जिसमे दो सुसज्जित घोडियों पर समाज के दो व्यक्ति सवार होकर हाथो में माँ कर्माबाई व बाबा श्याम प्रभु का ध्वज लेकर आगे आगे चल रहे थे तथा उनके पीछे बैण्ड व डी.जें. के साथ ही सजे-धजे आकर्षक रथो में माँ कर्माबाई सहित राजगढ अलवर से आये कलाकारों के द्वारा राधा-कृष्ण,शंकर-पार्वती आदि की भव्य व आकर्षक झाँकियो के साथ समाज की समस्त महिलाये सिर पर कलश लेकर तथा समाज के समस्त पुरुष माँ कर्माबाई के जयकारे लगाते हुये सभी महिला व पुरुष नाचते गाते हुये चले इसी दौरान उक्त शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजार व गाँधी चौक से अस्पताल रोड होती हुई मंडावर की सिद्धपीठ निर्गुण दरबार मंदिर की पावन धरा पर पहुँची इस बीच उक्त शोभायात्रा का रास्ते मे ही शहर के सर्वसमाज के लोगो ने करीबन एक दर्जन जगहो पर जोर-शोर से फूल वर्षा करते हुये भव्य स्वागत किया व शोभायात्रा में शामिल समाज के लोगो व बच्चो को अल्पाहार सहित शीतल पेय व फल फ्रूट आदि आहार देकर सत्कार किया फिर शोभायात्रा का निर्गुण दरबार में पहुँचने के साथ ही समापन करने के बाद मंच कार्यक्रम व प्रतिभा सम्मान समारोह शुरू किया गया इस दौरान बतौर मुख्य अतिथी पधारे महवा विधायक राजेन्द्र प्रधान का साहू समाज की कार्यकारिणी ने साफा व माला सहित साहू समाज का दुपट्टा पहनाकर जोरदार स्वागत सत्कार करते हुये उन्हे सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट किया इस दौरान विधायक राजेन्द्र प्रधान ने साहू समाज के उत्थान व विकास के लिये सदैव हर सम्भव मदद करने सहित प्रयासरत रहने का भरोसा दिलाया साथ ही पिछडा तेली महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी से पधारे प्रदेश अध्यक्ष एस.एन.साहू व साथ पधारे प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियो सहित दौसा जिलें तथा अलवर जिले से पधारी हुई साहू समाज की समस्त कार्यकारिणी सहित मंडावर की नवीन कार्यकारिणी का भी भव्य तरीके साफा व माला सहित समाज का दुपट्टा पहनाकर स्वागत व सत्कार करते हुये सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेट किये गये गया तथा फिर साहू समाज मंडावर के कक्षा आठवी,दसवीं व बारहवी में वर्ष 2023 में 75% प्रतिशत से ऊपर अंको से उत्तीर्ण होने वाले सभी मेघावी बालक व बालिकाओ का आकर्षक उपहार भेंट करते हुये माला व समाज का दुपट्टा पहनाकर भव्य रूप से सम्मान व अभिनंदन किया गया इसी बीच राजगढ (अलवर) से आमंत्रित नृत्य पार्टी के कलाकारो के द्वारा आकर्षक व मनमोहक सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति देकर उपस्थित समाज के समस्त लोगो का मन मोह लिया इसके बाद कार्यक्रम का समापन सामूहिक सहभोज के साथ किया गया इस अवसर पर तेली पिछडा महासमा के प्रदेश अध्यक्ष-एस.एन. साहू,जिलाध्यक्ष-महेश साहू, साहू समाज मंडावर अध्यक्ष- मुकेश साहू,उपाध्यक्ष-विष्णु साहू,महामंत्री-शिम्भू साहू व सियाराम साहू,महामंत्री-रमेश साहू साहित साहू समाज मंडावर के महेंद्र साहू,छोट्या साहू, गोपाल साहू,रतन साहू,दिनेश साहू,पप्पू साहू,सुखराम साहू आदि सहित साहू समाज मंडावर के समस्त महिला व पुरुष मौजूद रहें !