असंतुलित होकर पलटी बुलेरो, कोई जनहानि नहीं
संवादाता दुर्गेश कुशवाह
सबलगढ़
सबलगढ़ क्षेत्र के बामसोली गांव के पास असंतुलित होकर कार पलट गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बुलेरो में गाड़ी मालिक सहित ड्राइवर भी घायल हो गया। राहगीरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलेरो तभी अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और रोड से नीचे जाकर दीवाल से टकरा गई जिससे गाड़ी पलट गई गनीमत यह रही कि कोई जन हानी नहीं हुई अगर उस समय सवारी होती तो कोई भी अप्रिय दुर्घटना हो सकती थी साथ ही बुलेरो जहां पलटी थी वहां एक बिजली का ट्रांसफॉर्म भी रखा हुआ था मगर उस समय लाइट भी नहीं थी लाइट होती तो कोई भी अप्रिय दुर्घटना हो सकती थी