आशीष कुमार झा
राँची (झारखण्ड )
हिंदू नववर्ष पर अपने घरों पर जलाए दीप : नमन भारतीय
रांची :- पंडित शोभानाथ तिवारी जनकल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष नमन भारतीय ने कहा के हिंदू नववर्ष नव सांवत्सर 2081 चैत्र शुल्क प्रतिपदा दिनांक 9 अप्रैल को झारखंड वासियो से मेरा अपील है कि स्वागत में हम सब अपनी गली मोहल्ले में लोगों से, बातचीत कर, घर से बाहर भगवा ध्वज लगाए और रंगोली बनाने का आग्रह करें और रात्री में सभी अपने अपने घरों के बाहर 5-7 दीपक जलाकर हिन्दू नववर्ष बनाएं। एक छोटा सा प्रयास करके देखें आपका छोटा सा प्रयास ही भारत मैं क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की क्षमता रखता है। जन कल्याण सेवा संस्था के अध्यक्ष नमन भारतीय ने कहा कि मुझे विश्वास है आप अपना घर और पड़ोस में यह छोटा सा प्रयास जरूर करेंगे। एक दूसरे को नववर्ष की बधाई संदेश देंगे।