रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
मंदिर के समीप संचालित शराब दुकान को हटाने की मांग
डुमरी:जामतारा पंचायत अंतर्गत पुराना जीटी रोड के
चिरैया मोड़ समीप स्थित श्री श्री महाबीर मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष आशीष जायसवाल टींकू ने उपायुक्त
गिरिडीह,एसपी गिरिडीह,एसडीएम डुमरी,एसडीपीओ डुमरी,थाना प्रभारी डुमरी को आवेदन दिया है जिसमें लिखा है कि डुमरी थाना अंतर्गत जामतारा पंचायत अंतर्गत पुराना जीटी रोड के बेरमो मोड समीप स्थित श्री हनुमान मंदिर के लगभग सौ मीटर की दुरी पर एक लाइसेंसी अंग्रेजी शराब की दुकान का संचालन किया जा रहा हैं।जहां शराब खरीदने के लिए लोगो की भीड़ अक्सर इकठा रहती हैं जिससे एक ओर जहां हनुमान मंदिर पूजा करने आने वाले श्रद्दालु खासकर महिला श्रद्दालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।वहीं दूसरी ओर शराब की बिक्री से मंदिर के आस पास के माहौल पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा हैं।जबकि सरकार के उस नियम की अवहेलना हो रही हैं।जिसमे कहा गया हैं कि मंदिर,स्कुल अस्पताल या कोई भी धार्मिक स्थल के 500 मीटर दूरी तक शराब का दुकान संचालन नहीं करना हैं।अतः अनुरोध हैं कि हनुमान मंदिर के समीप संचालित उक्त अंग्रेजी शराब दुकान संचालन अन्यत्र कराने का कृपा करे।