तमकुहीराज पुलिस द्वारा एक अदद कंटेनर ट्रक वाहन (कीमत लगभग 50 लाख रुपये) की सम्पत्ति गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गयी जब्त-
रिपोर्टर आदर्श कुमार दुबे
कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद कुशीनगर में कानून व्यवस्था को और सुदृढ बनाये जाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री जितेन्द्र सिंह कालरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 05.04.2024 को थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा थाना तरयासुजान पर पंजीकृत मु0अ0सं0 373 / 23 धारा 3 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट की विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना तमकुहीराज द्वारा सम्पादित की जा रही है से संबंधित अभियुक्त इरफान अहमद पुत्र समुल्लाह निवासी मियां सराय थाना कोतवाली संभल जनपद संभल के द्वारा गो- तस्करी से अर्जित अवैध धन से खरीदा गया वाहन कंटेनर ट्रक सं0 UP 78 CN 1467 (कीमत लगभग 50 लाख रुपये) जो पूर्व से थाना खोराबार के मुकदमा अपराध संख्या 71/24 धारा गोवध अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम में निरूद्ध है को धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 के अन्तर्गत जब्त किया गया।
जब्तीकरण की गयी सम्पत्ति का विवरण-
1-अदद कंटेनर ट्रक सं. यूपी 78 सीएन 1467 (कीमत लगभग 50 लाख रुपये)
जब्तीकरण की कार्यवाही करने वाली टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 बादशाह सिंह थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
3-का0मु0 भगवान यादव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगरl