सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर
विक्की राज, हापुड़ उत्तर प्रदेश
आज हापुड़ में महिला मोर्चा द्वारा लोकसभा प्रत्याक्षी श्री राम ( अरुण गोविल जी ) का स्वागत।

आज हापुड़ में रामायण में राम का किरदार निभाने वाली अरुण गोविल जी का स्वागत सत्कार सभी बहन भाइयों के द्वारा जय श्री राम जय जय श्री राम का स्वागत।।।।
जिला अध्यक्ष नरेश तोमर जी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पायल गुप्ता जी सभी बहनों के साथ जिला कोषाध्यक्ष शशि गोयल ने जय श्री राम जय जय श्री राम जिसमें के कठिन से कठिन कार्यक्रम में महिला लगी हुई है खूब आनंद के साथ फूलों की बरसात करी और सभी बहनों भाई बांधों का सभी का स्वागत करा।।।
Leave a Reply