औरैया –हैप्पी ओल्ड एज होम में वृद्धजनों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षणः गेल इंडिया ने किया स्वास्थ्य परीक्षण, मेडिकल टीम को दिया धन्यवाद.
औरैया के ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में लगातार 7 वर्षों से वृद्धजनों की सेवा के लिए वृद्ध आश्रम संचालित है। जिसमें गेल इंडिया बेन एंबुलेंस के द्वारा लगातार पिछले दो वर्षों से वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
इस शुभ अवसर पर डॉ. राजवर्धन शुक्ला एवं अभ्युदया चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव अनुराधा शुक्ला द्वारा स्वास्थ्य टीम को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ में आराध्या स्वयं सहायता समूह के वृद्धजनों द्वारा स्वास्थ्य टीम को धूप बत्ती और पूजा किट देकर उनको सम्मानित किया गया व वृद्धजनों ने मेडिकल टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में आराध्या समूह की अध्यक्ष संबासी राजाबेटी ने कहा कि आपके द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। जिसका परिणाम यह है कि हम सभी वृद्धजन स्वस्थ हैं। इसी क्रम में वृद्ध उदयवीर ने कविता एवं शायरी के माध्यम से कहा कि उमर जब 60 की होगी तो अपने भी नाता तोड जायेंगे।
जिसको सुनकर स्वास्थ्य टीम एवं समस्त वृद्धजनों को आंसू पोछने के लिए मजबूर कर दिया गया। वृद्ध आश्रम प्रबंधन नरेंद्र पाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुशील कुमार, कपिल शुक्ला, सत्यम, लालमणि, अनिल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्टर सत्यार्थ न्यूज _ अमरेंद्र कुमार बिधूना में