Advertisement

शाहजहांपुर – आग लगने से झोपड़ी सहित गृहस्ती जलकर हुई राख

www.satyarath.com

शाहजहांपुर आग लगने से झोपड़ी सहित गृहस्ती जलकर हुई राख

रिपोर्टर गौरव शुक्ला

satyarath.comशाहजहांपुर अल्हागंज

गुरुवार की बीती शाम क्षेत्र के साहबगंज निवासी चंद्रावती 75 वर्षीय घर का काम निपटाना के बाद सोनी जा रही थी ।इस दौरान अचानक उनकी झोपड़ी में आग लग गई ।झोपड़ी से आग की लपेट उठती देख आसपास के ग्रामीण मदद को भागे जब तक ग्रामीण झोपड़ी के पास पहुंचे आग की लपटे और तेज हो गई । जिसके चलते झोपड़ी केअंदर से कुछ भी सामान निकाला नहीं जा सका, सामान निकालने के प्रयास में गांव एक युवक झुलस गया । पास में बंधी दो बकरी भी झुलस गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए आसपास के नलों से पानी भरकर डालना शुरू किया जिसके कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। । बुजुर्ग महिला चंद्रावती की पूरी गृहस्थी जलकर राखहो गई थी। पति की मौत के बाद से ही लड़कों से अलग बुजुर्ग महिला झोपड़ी में रहकर अपना जीवन करती थी। चंद्रावती ने बताया आग से उनके खाने-पीने का सामान कपड़े₹2000 की नगदी जलकर राख हो गई है। अब उनके सामने जीवन यापन करने की समस्याएं खड़ी हो गई है। जिला पंचायत सदस्य के पति रामकिशोर वर्मा ने राजस्व विभाग को सूचना देने के साथ ही बुजुर्ग महिला की हर संभव मदद दिलवाने की बात कही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!