रिपोर्ट ललित नामदेव
दि 04/04/2024
• लोकसभा चुनावों को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक ने लिया तैयारियों का जायजा।।।
ललितपुर। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर आलोक सिंह ने जनपद का भ्रमण किया। पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी कलानिधि नैथानी के साथ बार्डर झरर घाट व माताटीला पर पहुंचकर आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैरियरों को चैक किया । तत्पश्चात लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बल्नरेबल /क्रिटिकल मतदान केन्द्रों भगवान आदिनाथ ग्रुप आफ इन्सटीट्यूशन महर्रा व दिगम्बर जैन सुधासागर इण्टर कालेज तालाबपुरा ललितपुर में पहुंचकर भौतिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मिश्रित आबादी/संवेदनशील मतदान क्षेत्र मुहल्ला तालाबपुरा में जनचौपाल लगाकर मतदाताओं से वार्ता कर भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में उत्साहपूर्वक मतदान करने की अपील की ।अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि प्रशासन आपके साथ है । धनबल और बाहुबल को निष्प्रभावी बनाकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें ।उसके बाद मुहल्ला तालाबपुरा में अर्धसैनिक बल के साथ पैदल गस्त किया ।
पैदल गस्त के दौरान लोगो से जनसंवाद किया गया । उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गयी तथा लोकसभा चुनाव में उत्साहपूर्व प्रतिभाग कर मतदान करने हेतु प्रेरित किया ।पैदल गस्त के अर्द्धसैनिक बल के ठहरने के स्थानों का जायजा लिया।इस दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक़ व अन्य अफसर मौजूद रहे।