ललितपुर : जैन मंदिर से चोरी हुई मूर्तियों की बरामदगी पर जैन समाज ने पुलिस का किया सम्मान।।


ललितपुर/महरौनी । कोतवाली अंतर्गत कस्बा के ललितपुर रोड नहर पर स्थित महावीर पँचवालयती दिगम्बर जैन मंदिर से भगवान की दो मूर्ति चोरी के मामले में शासन प्रशासन एवम पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मूर्ति बरामदगी पर महरौनी जैन समाज ने हर्ष जताया व पुलिस प्रशासन की सूझबूझ एवम कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए महरौनी कोतवाली पुलिस का सम्मान किया। जैन मन्दिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा कोतवाली प्रभारी रमेश चंद्र मिश्र, इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह एवम कस्बा प्रभारी आलोक सिंह को माल्यार्पण कर, धार्मिक ध्वजापट्टी उढ़ाकर एवम श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply