गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा।
अयोध्या बनारस के बाद सरकार की पूरी नजर मथुरा पर : योगी आदित्यनाथ
विपक्षी गठबंधन घोटालेबाजों की बारात : योगी आदित्यनाथ
ब्रजवासियो के मन में मोदी की गारंटी के प्रति विश्वास : हेमामालिनी
पीएम का नारा भ्रष्टाचारी हटाओ वही इंडी गठबंधन का नारा भ्रष्टाचारी बचाओ : स्वतंत्रदेव सिंह
जनता की अदालत 400 पार के नारे को करेगी सरकार : तेजवीर सिंह
यूपी में गुड गवर्नेंस व विकास के एजेंडे पर 80 की 80 सीट जीतेंगे : घनश्याम लोधी
गुरुवार को मथुरा मे भाजपा प्रत्याशी श्रीमती हेमामालिनी जी के नामांकन अवसर उनके जनसमर्थन मे सेठ बी एन पोद्दार महाविद्यालय प्रांगण मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए राधे राधे से अपना सम्बोधन प्रारम्भ करते हुए कहा की आज अयोध्या बनारस के बाद सरकार का पूरा ध्यान मथुरा के विकास पर हे डबल इंजन की सरकार बृजबासियो के लिए समर्पित हे आज मोदी जी की गारंटी पर आपके आशीर्वाद से बीजेपी जीतेगी। सांसद प्रत्याशी हेमा मालिनी जी ने कहा की जनता के मन में मोदी की गारंटी के प्रति विश्वास है।400 पार का नारा जनता ने दिया है। जनता ही उसको सफल बनाएंगी विपक्ष गुमराह व झूठ के एजेंडे के साथ भर्ष्टाचार की राजनीति कर रही है। ब्रजवासियो के साथ भारत की जनता ने मोदी को तीसरी बार चुनने का मन बना लिया है। भाजपा सर्व समाज क लिए कार्य कर रहीं हे जिला मिडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी ने बताया की आज माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपनी विशाल जनसभा सांसद प्रत्याशी हेमामालिनी के समर्थन मे सम्बोधित करते हुए ब्रजवासियो के प्रति अपने लगाव को दर्शाया हे जनसभा को सफल बनाने के लिए मथुरा भाजपा द्वारा कई दिनों से भव्य तैयारिया की जा रहीं थी आज मथुरा जनपद मे ऐतिहासिक जनसभा से हेमामालिनी जी की भारी जीत सुनिश्चित हो गयी हे जनपद क विभिन्न स्थानों से कार्यकर्त्ता जनसभा मे पहुचे समस्त भाजपा कार्यकर्ताओ ने जनसभा मे उपस्थित रहकर मुख्यमंत्री जी को सुना महानगर अध्यक्ष श्री घनश्याम लोधी जी ने 51 किलो फूलो के हार व स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री जी का स्वागत अभिनन्दन किया जनसभा क बाद भाजपा सांसद प्रत्याशी हेमामालिनी जी ने अपना कलेक्ट्रेट पहुंच अपना नामांकन दो सेटो मे दाखिल किया जनसभा मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, सांसद तेजवीर सिंह श्याम भदौरिया, अशोक कटारिया चौधरी लक्ष्मी नारायण राजेश चौधरी ठाकुर मेघश्याम पूरन प्रकाश रविकांत गर्ग किशन चौधरी विनोद अग्रवाल नागेंद्र सिकरवार विनोद चौधरी देवेंदर शर्मा भुवन भूषण कमल डा डी पी गोयल सुनील चतुर्वेदी राजवीर सिंह राजू यादव संजय शर्मा जिला मिडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी सह मिडिया प्रभारी दीपानाकर भाटिआ निरंजन धनगर सुल्तान सिंह तरकर अनुराग चतुर्वेदी सहित सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य मण्डल अध्यक्ष व जनपद भाजपा के हजारों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।मंच संचालन महानगर महामंत्री सुनील चतुर्वेदी ने किया।