रिपोर्टर का नाम – देवेन्द्र पंडियार
जनपद- मंदसौर
श्री राम जल सेवा समिति द्वारा दलौदा स्टेशन पर यात्रियों की जल सेवा की गई
आज दशामाता पूजन के पवित्र दिन मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन एवं विपिन जैन टीम के साथ मिलकर श्री राम जल सेवा समिति दलौदा के साथ रेलवे स्टेशन पर जलसेवा की गई। इस अवसर पर श्री विपिन जैन ने समिति के कार्य की सराहना करते हुए आम जनता से भी अपील की कि इस ग्रीष्म ऋतु में अधिक से अधिक इस प्रकार की जलसेवा करते हुए यात्रियों एवं पशु पक्षी हेतु जल की व्यवस्था की जावे।
सत्यार्थ न्यूज से देवेंद्र पंडियार