उत्तर प्रदेश: कदमों से मिल रहे कदम, अब नहीं रुकेंगे हम, गठबंधन प्रत्याशी मनोज कुमार जी ने भूरापुर में किया जनसंपर्क।
जनपद बिजनौर में लोकसाभा के चुनाओ को लेकर जगह जगह हुई फूलों की बारिश, गठबंधन प्रत्याशी के हक़ में बना माहौल
जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली
नगीना-विधानसभा समाजवादी पार्टी, कांग्रेस व PDA, इंडिया गठबंधन से नगीना लोकसभा क्षेत्र से संयुक्त प्रत्याशी मनोज कुमार (पूर्व अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश) ने नगीना विधायक एवं (पूर्व मंत्री) माननीय मनोज कुमार पारस जी को साथ लेकर नगीना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भूरापुर में डोर टू डोर जनसंपर्क किया।इस दौरान प्रत्याशी का कई जगहों पर ज़ोरदार स्वागत किया गया। भारी भीड़ की मौजूदगी में सभी ने मिलकर मनोज कुमार को फूलों से लाद दिया|| समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, पार्टी (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशी मनोज कुमार जी ने आने वाली 19 अप्रैल 2024 को साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से कामयाब बनाने की अपील की|| एवं सभी ग्राम वासियों ने एकजुट होकर गठबंधन के पक्ष में वोट करने का एलान किया।|
इस दौरान खुर्शीद कुरैशी साहब (प्रदेश सचिव समाजवादी), हाजी रोशन साहब प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी,शहिद मंसूरी साहब, मौहम्मद आबिद भाई,मुकीम भाई,एहतेशाम अली उर्फ राजा भाई (जिला सचिव समाजवादी पार्टी), शमशाद माहीगिरी साहब (राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी), मतलूब कुरैशी साहब, आरिफ सिद्दीकी साहब,नदीम भट्टे वाले, इकबाल कुरैशी साहब जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, शफीक साहब भट्टे वाले,शिव कुमार गोस्वामी जी पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, भूरे सिंह जी (प्रदेश सचिव एससी, एसटी प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी), उस्मान कुरैशी साहब, चौधरी चंद्रवीर सिंह जी, जयप्रकाश चंदेल जी प्रदेश सचिव बाबा साहब वाहिनी समाजवादी पार्टी, परवेज साहब,ह़नीफ मंसूरी साहब,आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सभी ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, पार्टी (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशी मनोज कुमार जी को आने वाली 19 अप्रैल 2024 को साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से कामयाब बनाने की अपील की।