इंदौर भंवर कुँवा गुरुवार दोपहर १२बजे के आस पास एक तरफा प्यार मे लड़की की हतिया
आज भंवर कुँवा स्थित स्वामीनारायण मंदिर इंदौर मे एक तरफा प्यार के चलते सरफिरे आशिक ने लड़की और उसके दोस्त को गोली मार कर हतिया कर दी लड़की स्नेहा निवासी जूनी इंदौर और उसका दोस्त दीपक जाट निवासी आगर मालवा मंदिर दर्सन करने आये थे और एक लड़का वहां पहले से मौजूद था आभिषेक यादव निवासी इंदौर को स्नेहा और दीपक की दोस्ती पसंद नहीं आई और एक तरफा प्यार के चलते आभिषेक यादव ने लड़की और सके दोस्त को गोली मर दी और कुछ दूर जा कर खुद को भी गोली मार ली और आत्म हतिया कर ली इंदौर पुलिस ने तीनो को मृत घोसित कर तीनो लासो को पोस्ट माडम के लिए m y हॉस्पिटल रेफर किया
सतियार्थ न्यूज़ से न्यूज़ रिपोर्टर आशाराम कुंडले