रिपोर्ट ललित नामदेव
दि 03/04/2024
जिला ललितपुर
जगह ललितपुर
मूर्ति चोर को महरौनी पुलिस ने किया गिरफ्तार , स्वाट टीम व सर्विलांस की मदद से मिली सफलता
ललितपुर बीती 20 मार्च को महरौनी में जैन मंदिर से चोरी हुयीं मूर्तियों के मामले में महरौनी पुलिस ने स्वाट टीम व सर्विलांस की मदद से महत्वपूर्ण सफलता हांसिल करते हुये मूर्ति चोर को धर दबोचा है। पकड़े गये बदमाश के पास से पुलिस ने मूर्तियां भी बरामद कर ली हैं। मामले की जानकारी पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने पत्रकारों को दी है।
बताया कि मूर्ति चोरी के बाद महरौनी पुलिस के अलावा स्वाट टीम व सर्विलांस को विवेचना में लगाया गया था।
विवेचना करते हुये टीम ने मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ के न्यू बस स्टैण्ड के पास व हाल कंचनपुरा महरौनी निवासी विसदेव आदिवासी पुत्र पप्पू को हिरासत में लिया है। एएसपी ने बताया कि पकड़े गये युवक ने पूछताछ में बताया कि 20 मार्च को वह गुना से महरौनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। रात में वह जैन मंदिर की ओर गया, जहां उसने लोहे की पट्टी से जैन मंदिर के गेट को तोड़ा और अंदर जाकर वहां रखी मूर्तियों को ले गया। बताया कि वह मूर्तियों को लेकर अपनी पत्नी के डेरे सिलावनी जिला रायसेन म.प्र. चला गया, जहां उसने कुछ दूरी पर एक गड्ढे में मूर्तियों को गाढ़ दिया। उसके बाद वह भोपाल चला गया, जहां उसने कबाड़ी वालों व दुकानदारों से मूर्तियां खरीदने की बात कही, लेकिन सौंदा हो न सका। बताया कि वह सिलवानी वापस आया और मूर्तियों को गड्ढे से निकालकर बेचने के उद्देश्य से टीकमगढ़ जा रहा था कि तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। एएसपी ने बताया कि एडीजी जोन कानपुर, डीआईजी झांसी व एसपी मो.मुश्ताक के निर्देशन व उनके व सीओ महरौनी के निकट पर्यवेक्षण में यह विवेचना की गयी। यह भी बताया कि पकड़ा गया बदमाश इनाम घोषित अभियुक्त है बदमाश पर पहले से कई मामले दर्ज हैं और उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किये गये हैं। मूर्ति चोर को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेशचंद्र, उ.नि.आलोक कुमार सिंह, उ.नि. अंकित कौशिक, हे.कां.सन्नी यादव, कां.अनुभव सिंह, कां.सूरज सिंह, कां.दिलीप कुमार, कां.आशीष कुमार, उ.नि.राहुल राठौर, मु.आ.योगेन्द्र सिंह, हे.कां.शीलेन्द्र सिंह, कां.भानूप्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी चालक दीपक दुबे, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र सिंह, हे.कां.प्रशान्त कुमार, कां.रोहित कुमार, कां.आमिर आदि शामिल रहे।
सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट