रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
नामांकन प्रारंभ होने से पूर्व नामांकन परिसर मे करायी जाये ट्रिपल लेयर बैरिकेडिंग- जिला निर्वाचन अधिकारीनामांकन प्रक्रिया से अधिकारी भली-भांति भिज्ञ हो लें, नामांकन के दौरान संशय, भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो-अविनाश।
मैनपुरी 03 अपै्रल, जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-24 की नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि नामांकन सम्बन्धी सभी तैयारियां तत्काल पूर्ण की जायें, कलैक्ट्रेट प्रवेश द्वार से लेकर नामांकन कक्ष तक मजबूत बैरिकेडिंग करायी जाये, नामांकन परिसर में जहां-जहां बैरिकेडिंग, बैरियर लगने हैं, यह कार्य तत्काल प्रारंभ कराया जाये। उन्होने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को निर्देशित करते हुए कहा कि नामांकन प्रारंभ होने से 03 दिन पूर्व नामांकन परिसर की 100 मीटर की परिधि एवं 200 मीटर की प्रति मे डबल लेयर बैरिकेडिंग का कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट में 03 लेयर की बैरिकेडिंग कराई जाए, आउटर कार्डन शिवमंगल सिंह क्लब की ओर वाले कलेक्ट्रेट के पूर्वी गेट पर, नामांकन कक्ष से 100 मीटर की दूरी पर इनर कार्डन लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के गेट से एवं उससे आगे नामांकन कक्ष तक आईसोलेशन कार्डन में विभाजित कर मजबूत बैरिकेडिंग कराई जाए, नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट का पश्चिमी, दक्षिणी गेट बंद रहेगा, आउटर कार्डन से कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति कलेक्ट्रेट में प्रवेश नहीं करेगा, पूर्वी गेट से सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कार्मिकों के अलावा नामांकन करने वाले प्रत्याशी, प्रस्तावक, पत्रकार ही प्रवेश कर सकेंगे।
श्री सिंह ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया से पूरी तरह वाकिफ हो लें यदि कहीं कोई संशय हो तो उसे दूर कर लें।
उन्होने सहायक रिटर्निंग अधिकारी से कहा कि नामांकन कक्ष में सभी व्यवस्थाएं 08 अपै्रल तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर ली जाएं, नामांकन कक्ष में कम्प्यूटर सेट, फोटो स्टेट मशीन, इंटरनेट, समस्त प्रपत्र, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था रहे, सीसीटीवी कैमरे इस प्रकार लगाए जाएं कि प्रवेश द्वार से लेकर नामांकन कक्ष के अंदर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की रिकॉर्डिंग हो, नामांकन कक्ष में वीडियो ग्राफर भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रभारी अधिकारी निर्वाचन सामग्री को आदेशित करते हुए कहा कि नामांकन से संबंधित सभी प्रपत्र, अन्य सामग्री तत्काल प्रिंट कराई जाए, नामांकन कक्ष में सभी प्रपत्र, नामांकन सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया में लगे कार्मिकों, सहायक रिटर्निंग अधिकारी से कहा कि नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को आपराधिक इतिहास को तीन बार समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक चैनल पर प्रकाशित, प्रसारित कराने के लिए अवश्य बताएं, नाम वापसी के 04 दिन के भीतर पहली बार, पहली बार प्रकाशित होने के उपरांत 05 से 08 दिन के भीतर दूसरी बार एवं 09 दिन से लेकर मतदान प्रारंभ होने से 48 घंटे पूर्व तक तीसरी बार बहुप्रचलित समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक चैनल पर विज्ञापन प्रकाशित, प्रसारित कराया जाये।
ज्ञात हो कि जनपद की लोकसभा सीट पर निर्वाचन हेतु दि. 12 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना के साथ ही नाम-निर्देशन पत्र दाखिल होने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी,
दि. 19 अपै्रल तक नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे, नाम-निर्देशन की संवीक्षा दि. 20 अपै्रल को एवं 22 अपै्रल को नाम-निर्देशन पत्र वापस लिये जा सकेंगे, दि. 07 मई को मतदान तथा दि. 04 जून को मतगणना होगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष कुमार, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येंद्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर धु्रव शुक्ल, गोपाल शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरुण, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक अनिल प्रकाश तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी हरेंद्र कुमार के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।