रिपोर्टर का नाम – देवेन्द्र पंडियार
दिनांक-03/04/2024
जनपद- मंदसौर
मीडिया पर योगा ट्रेनर सोहैल अंसारी के बाद शादाब खान डांस मास्टर बैंगलोर का विडियो वायरल हो रहा है
अभी कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर योगा ट्रेनर सोहैल अंसारी के योगा सिखाते हुए विडियो वायरल हो रहे थे जिसमें उन पर आरोप भी लगे कि वह अनुचित तरीके से लड़कियों को हाथ लगाते है और उनका इस तरह योगा सिखाना उचित नहीं है इसके बाद अब एक और विडियो सामने आ रहा है जिसमें डांस मास्टर शादाब खान भी छोटी बालिकाओं को हाथ लगा रहे हैं जो कि बैंगलोर का विडियो है और वही पर शादाब खान रहते हैं ऐसे में इस तरह के विडियो से एक गुरु और शिष्य के विषय पर प्रश्नचिन्ह खड़े होते हैं और क्या ऐसे में कोई कार्यवाही होती है इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता विडियो में केवल माता और पिता को समझाइश देते हुए बताया है कि अपने बच्चों का ध्यान रखें और किसी भी जगह उन्हें भेजने से पहले सावधानी रखें।