रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
झापीपा नेता ने विभिन्न अधिकारियों को प्रेषित किया शिकायत पत्र
डुमरी:झापीपा नेता अशोक अग्रवाल आजाद ने डीसी
गिरिडीह,एसपी गिरिडीह,एसी गिरिडीह एवं एसडीएम डुमरी को पत्र प्रेषित कर अपने विभिन्न शिकायतों के
निदान में सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा कोई पहल नहीं करने की शिकायत की है वहीं पत्र की प्रतिलिपि
एसडीपीओ डुमरी,पुलिस इंस्पेक्टर,सीओ डुमरी,थाना
प्रभारी डुमरी को प्रेषित कर अपनी मांगों के समाधान के दिशा में सार्थक पहल करने की अपील की है।पत्र में बिन्दुवार शिकायतों का उल्लेख किया है जिसमें
आशुतोष और उसके गुरुओं द्वारा काम बाधित करने संबंधित 5 मई 2022 को दिया गया पत्र की कॉपी,4
मई 2023 को प्रेषित मेल,आशुतोष वगैरह के विरुद्ध डुमरी पंचायत में पंचायती हेतु 30 जुलाई 2023 को
हुई बैठक की कॉपी,घनश्याम और तारा 144 सीआर
केस नंबर 38/2023/2023/24 की कॉपी,घनश्याम और शमसुद्दीन के 144 सीआर केस की कॉपी,64/ 2022/2022/23 एसडीएम डुमरी को कॉपी, घनश्याम और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर केसीडी केस 67/2022/2022/23 की कॉपी,घनश्याम और राज किशोर गुप्ता विविध केस 2019-20,जामतारा मौजा की हमारे नाना कुमोदी साव की खाता 107 प्लॉट 2409,2410,2401 2403, 2086 वगैरह वगैरह जली दस्तावेज पर नियम के प्रतिकूल जमाबंदी और हिस्सा हड़पने के विरुद्ध एसडीएम डुमरी का पत्रांक 1203 दिनांक 229 2023 की कॉपी संलग्न किया गया है।झापीपा नेता ने लिखा है कि उपरोक्त विषय वस्तु के संदर्भ में आशुतोष,अजीत अग्रवाल दोनों पिता साधुलाल ग्राम डुमरी,गीता पति बालेश्वर वर्तमान पता गिरिडीह,धीरज,बालेश्वर अग्रवाल वर्तमान कुरोह गम्माड़ीह गिरीडीह और घनश्याम पिता गणेश सकिन कुलगो आदि आदि की विरुद्ध हमनें कई पत्र लिखें और पदाधिकारी ने संज्ञान भी लिया लेकिन जांच पूर्ण नहीं हुआ है और हमें जांच रिपोर्ट से अवगत नहीं कराया गई है,उल्लेखनीय है कि राजस्व पदाधिकारी, डुमरी के संरक्षण में अवैध रूप से भूमि की जमाबंदी और पहुंच के बल पर घनश्याम द्वारा छल बल व पहुंच के बल पर जमीनों पर अवैध खरीद और जमाबंदी तथा अवैध कब्जा कर रहा है।इसी संदर्भ में तत्कालीन अंचल अधिकारी डुमरी ने 13 सितंबर 2023 घनश्याम साव के नाम फर्जी जमाबंदी कर 22.65 डेसिमल जामतारा मौजा का दिया जिसका हमने जमकर विरोध किया है और उसके कई फर्जीवड़ा को हमने उजागर करने का काम किया है।सडीएम का पत्रांक 1203 इसका उदाहरण है लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हो रही है।लिखा है कि एसडीएम कोर्ट,अंचल न्यायालय और कई सिविल केसेस घनश्याम और कई लोगों के बीच चल रहा है।भूमि विवाद है।घनश्याम के आतंक से ग्रामीण प्रताड़ित हो रहे हैं जिसकी कॉपी संलग्न है।वास्तव में घनश्याम का जबरदस्त पकड़ अंचल कार्यालय डुमरी में है जिसका वीडियो सहित हमने पदाधिकारी को लिखा लेकिन कार्रवाई शून्य है। स्पष्ट होता है कि पदाधिकारी में उसका कितना पकड़ है,इसीलिए वर्तमान में जब मैं अपने खाता 32 प्लॉट 74 रूबी देवी 2 डिसमिल प्राप्त रजिस्ट्री 2002 और अपने पिता राम प्रसाद मोदी डीड डिसमिल हिस्से की तथा प्रदीप अग्रवाल से लिया खाता दो प्लॉट 141 की पांच डिसमिल पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी की जमीन मौजा धुजाडीह पर मकान बनाने में घनश्याम बाधा डाल और डलवा रहा है,30 मई 2023 को रात्रि के 11:00 बजे मकान तोड़ दिया हमारी सूचना पर तत्कालीन थाना प्रभारी ने पेट्रोलिंग पार्टी को घटनास्थल पर रात्रि में भेजा और मकान टूटा हुआ पाया जिसके विरुद्ध 31 मई 2023 को थाना में आवेदन दिया है लेकिन घनश्याम की पहुंच के कारण उन लोगों पर केस दर्ज नहीं की गयी।