लोकसभा चुनाव के लिए जोरदार मेहनत कर रहे हैं मनोज पारस
जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली
बिजनौर -नगीना लोकसभा चुनावों को लेकर मनोज कुमार पारस जी ने की जोरदार सभा कदमों से मिल रहे कदम, अब नहीं रुकेंगे हम, 03 अप्रैल को नगीना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बघला में डोर टू डोर जनसंपर्क कर उसे एक नुक्कड़ सभा में परिवर्तन किया गया जिसकी अध्यक्षता हाजी खलील साहब एवं संचालन मौहम्मद शाहिद साहब (पूर्व ग्राम प्रधान), ने की नगीना विधायक (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) माननीय मनोज कुमार पारस जी ने लोकसभा चुनाव की चर्चा की एवं समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, पार्टी (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशी मनोज कुमार जी को आने वाली 19 अप्रैल 2024 को साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से कामयाब बनाने की अपील की|| एवं सभी ग्राम वासियों ने हाथ उठाकर एक-एक वोट साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर मनोज कुमार जी को कामयाब बनाने का विश्वास दिलाया||
इस दौरान साथ में प्रवेश कुमार जी पूर्व ग्राम प्रधान बघाला,सुधीर राठी जी, उस्मान कुरैशी साहब, रोनी चौधरी जी, असलम सदर साहब, कमल सिंह जी, कुंवर नरजीत सिंह जी, भूरे सिंह पूर्व प्रधान जी , हांजी ईद अली साहब, मोहम्मद सलमान साहब, तेजपाल सिंह जी, महेश सिंह जी, मोहम्मद आरिफ साहब, मोहम्मद नसीमुद्दीन साहब,आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
















Leave a Reply