उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायें, धूप से बचाव हेतु छाया की पर्याप्त व्यवस्था रहे-जिला निर्वाचन अधिकारी।
• निर्वाचन प्रक्रिया में लगे कार्मिकों का चिन्हांकन कर समय से पोस्टल-वैलेट जारी किए जाएं- अविनाश कृष्णा सिंह
मैनपुरी , जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-24 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए तैनात प्रभारी अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें, निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों की समयवार, तिथिवार चेक लिस्ट तैयार कर प्राथमिकता पर कार्य संपादित करायें। उन्होंने प्रभारी अधिकारी टेंट, बैरिकेडिंग, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को निर्देशित करते हुए कहा कि नामांकन स्थल, कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन से संबंधित सभी तैयारियां तत्काल पूर्ण करायी जायें, बैरिकेडिंग कराते समय मजबूती का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का स्थलीय भ्रमण कर सभी मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायें, प्रत्येक बूथ पर विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था, पीने के पानी की उपलब्धता, रैंप, ट्राईसाइकिल, धूप से बचाव हेतु छाया की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, बूथ तक जाने वाला मार्ग भी ठीक हो ताकि वाहनों के आवागमन में कोई अवरोध न हो।श्री सिंह ने प्रभारी अधिकारी पोस्टल वैलेट, अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निर्देशित करते हुए कहा निर्वाचन प्रक्रिया में लगे पुलिस कार्मिकों, होमगार्ड, पी.आर.डी. जवान, वाहन चालक, क्लीनर, चौकीदार, सफाईकर्मी, स्वास्थकर्मी, वीडियोग्राफर, बेवकास्टिंग ऑपरेटर आदि का चिन्हांकन कर उन्हें समय से पोस्टल वैलेट जारी किए जाएं। उन्होंने प्रभारी अधिकारी यातायात से कहा कि हल्के-भारी वाहनों का आंकलन कर मंडलीय, स्टेट पूल से हल्के वाहनों की मांग की जाए, जनपद स्तर पर भी वाहनों के अधिग्रहण की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पम्प, सी.एन.जी. पम्प स्वामियों की बैठक कर उन्हें मांग के अनुसार ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया जाये। उन्होंने प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी से कहा कि प्रत्येक सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ 01-01 वीडियोग्राफर लगाया जाए, वीडियो व्यूईंग टीम, र्फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम के साथ भी वीडियोग्राफर रहे, संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों की भी वीडियो रिकॉर्डिंग होनी है, उनकी संख्या का ऑकलन कर वीडियोग्राफर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिन वीडियोग्राफर की ड्यूटी लगाई जाए, उनके नाम, मोबाइल नंबर की सूची तैयार कर पुलिस विभाग को उपलब्ध कराई जाए, पुलिस अपने स्तर से सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, पुलिस से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत ही वीडियोग्राफर की ड्यूटी लगाई जाए।जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी स्वीप को निर्देशित करते हुए कहा कि गत् निर्वाचनों में 40 प्रतिशत से कम मतदान केंन्द्रो का चिंन्हाकंन कर वहां निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जाएं, लोकसभा सामान्य निर्वाचन में हर हाल में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराकर जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवीन कुमार श्रीबास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष कुमार, उपायुक्त मनरेगा पी.सी. राम, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, कुरावली, घिरोर अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, नीरज कुमार द्विवेदी, प्रसून कश्यप, राम नारायण, सुप्रिया गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर गोपाल शर्मा, नितिन कुमार सहित प्रभारी अधिकारी के रूप में तैनात समस्त अधिकारी आदि उपस्थित रहे।