मजदूरी कराने ले जा रहे चार नाबालिग बच्चों को किया गया रेस्क्यू
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
दुद्धी थाना अतंर्गत कस्बा में चार नाबालिग बच्चो को कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा मजदूरी कराने के मकसद से हैदराबाद ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही थाना दुद्धी पुलिस द्वारा चारो बच्चों और उन बच्चों को ले जाने वाले व्यक्ति को रोका गया तथा उसकी सूचना जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं थाना मानव तस्करी रोधी टीम को दी गयी। जिसके क्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई को निर्देशित किया गया जिसके पश्चात जिला बाल संरक्षण इकाई टीम व थाना मानव तस्करी रोधी टीम द्वारा तत्काल मैके पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही करते हुए सभी नाबालिग बच्चों को बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु ले जाया गया। ओ0आर0डब्ल्यू0 शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि इस तरह की घटना प्रकाश में आती है तो तत्काल इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाता है।
रेस्क्यू टीम में बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई से सरंक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे, ओ0आर0डब्लू0 शेषमणि दुबे, मानव तस्करी रोधी टीम से मुख्य आरक्षी धनंजय यादव, आरक्षी पंकज कुमार उपस्थित रहे।