आने वाले समय के लिऐ आज की पीढ़ी को तैयार करे । विकासराज
बांसवाड़ा
संवाददाता पूर्णा नंद पांडेय
पूरे भारत में सबसे ज्यादा सदस्यता वाला संगठन ग्राहक पंचायत है क्योंकि देश का प्रत्येक व्यक्ति ग्राहक है । शोषण मुक्त अर्थव्यवस्था के लिए मूलाधार शोषण मुक्त समाज बनाने के लिए शोषण रहित और दक्ष ग्राहकों का मूलाधार संगठन ग्राहक पंचायत ही है । अर्थशास्त्र में सभी चिंतकों के केंद्र में “उत्पादक” नहीं बल्कि “ग्राहक ” हो , दक्ष ग्राहकों से ही नियंत्रित समाज की रचना होती है। उक्त उदगार मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विकास राज ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत , बांसवाड़ा की जिला शाखा की कार्यकारिणी के गठन के अवसर पर जवाहर पुल स्थित बी एम सी कार्यालय में ग्राहक पंचायत के सदस्यों के बीच रखते हुए कहा कि संगठन के निर्माण में कार्यकर्ता निर्माण की अहम भूमिका होती है । जो कार्यकर्ता देश में आने वाले समय के लिए आज की पीढ़ी को तैयार कर पंच संकल्प और पंच प्रण के साथ भारत माता की जय और परम वैभव के लिए कुटुंब प्रबोधन , जाति पाती से दूर समरसता लाने, पर्यावरण की रक्षा करने, स्वदेशी भाव , स्वभाषा और नागरिक शिष्टाचार के साथ में , मैं भारत का नागरिक अपना कर्तव्य पूरा करूं ऐसा संकल्प लेने का आह्वान किया।
उन्होंने आगामी भारतीय नव वर्ष के अभिनंदन के लिए नव वर्ष पर अपने विचारों में बदलाव लाने और स्वबोध का स्मरण करने तथा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में लोकमत परिष्कार के लिए आम जन वोट अनिवार्य रूप से करे । इसके लिए मतदाताओं के बीच ग्राहक पंचायत अपनी भूमिका और कर्तव्य पूर्ण करते हुए । सोच समझकर देश हित में मतदान अवश्य करने के लिए जन जागरण का कार्य करें।


















Leave a Reply