जोधपुर से दाहोद जा रही निजी ट्रेवल्स में बदबूदार मावा मिला, पुलिस की सूचना पर चिकित्सा विभाग ने नष्ट किया
सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई
बांसवाड़ा। 1 अप्रैल 2024
पूर्णानंद पांडेय संवाददाता
सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर से दाहोद जा रही एक निजी ट्रेवल्स से 720 किलो मावा जब्त किया। थानाधिकारी दीलीप सिंह ने थाने में माल रखवाकर चिकित्सा विभाग को सूचना दी। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी उम्मेदमल टेलर ने जांच की तो पाया कि मावा भगवती केक के नाम से दाहोद जा रहा था। जिसमें बदबू भी आ रही थी। इस पर उम्मेदमल टेलर ने खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत दो सैंपल जांच के लिए लेब में भेजे और बाकी 716 किलो मावा उदयपुर रोड पर ही पुलिस के सहयोग से नष्ट किया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी उम्मेदमल टेलर ने बताया कि सुबह में नाकाबंदी के दौरान जोधपुर से आ रही गजराज नाम की बस को हरिशचंद्र सिंह, एएसआई की टीम ने जांच के लिए रूकवाया। जिसमें पाया कि डिक्की में 20 कार्टून पड़े हुए थे, जिसमें मावा था। जिसका वजन करीब 720 किलो था। यह भगवती केक के नाम से दाहोद जा रहा था। थानाधिकारी दीलिपसिंह ने इस पर चिकित्सा विभाग को सूचना दी और विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मावा बदबूदार और आमजन के सेवन के लायक नहीं था। इस पर सैंपल लेकर नष्ट करने की कार्रवाई की गई। जोधपुर से मावा कमाल सिंह राजपूरोहित नाम के व्यक्ति ने भेजा था, जो एजेंट के मार्फत दाहोद जा रहा था। पुलिस नाकाबंदी कार्रवाई में सुरेंद्र सिंह, सुखलाल, लोकेंद्र सिंह, राहुल, मुकेश मौजूद रहे। साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम में भी दीलीप सिंह, रामदास मौजूद रहे।