सड़क हादसे में 4 युवक की मौत । क्रेन से निकाला गया शव।
संवाददाता – नवीन चन्द्र महतो
सरायकेला जिला के चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा पुनर्वास कॉलोनी के समीप टाटा – रांची नेशनल हाईवे-33 पर तेज रफ्तार कार की दुर्घटना में चार युवक की मौके पर ही मौत हो गई हैं। बताया जा रहा है कि चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा चौक के समीप जमशेदपुर की ओर से कांदरबेड़ा चौक की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी है। इस दुर्घटना में चारों युवक कार के अंदर ही फंस कर रह गए और उनकी मौत हो गई हैं। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं, दुर्घटना के बाद कार के इंजन में आग लग गई थी। कार के अंदर फंसे चारों युवक के शव के चिथड़े उड़ गए हैं। मौके पर चांडिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। कार के परखच्चे उड़ जाने के कारण आसानी से शवों को बाहर नहीं निकाला जा सका। इसके बाद क्रेन की मदद से युवकों के शव को बाहर निकाला गया है।