महराजगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में,गजब का खेल हो गया अनुदान का लालच:मण्डप में भाई से करा दी बहन की शादी
मामला सुर्खियों में आने पर बी डी ओ ने नोटिस जारी कर दिए गए सामग्री को वापस कराया अधिकारी जांच कराने की कर रहे हैं बात मिलने वाली अनुदान राशि का 35 हजार रूपए की धनराशि को रोका गया
महराजगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में,गजब का खेल हो गया
जहां अनुदान की राशि और गृहस्थी की सामग्री पाने की लालच में बिचौलियों ने दूल्हे के नहीं पहुंचने पर बहन की शादी भाई के साथ करा दी।जब इसकी जानकारी हुई तो जिम्मेदारों के हाथ पांव फूलने लगे,और अंदरखाने में हड़कंप मच गया।अधिकारी अब लीपा-पोती में जुट गए हैं,तथा इसे जांच कराने की बात कह रहे हैं।
बी.डी.ओ.ने विवाह में दिए जाने वाले सामग्री को नोटिस भेज कर वापस करा लिया है।अनुदान में मिलने वाले 35 हजार रूपए की भुगतान रोकने के लिए संस्तुति भी कर दी है।
महराजगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 5 मार्च को लक्ष्मीपुर विकास खण्ड में कुल 38 जोड़े वैवाहिक जीवन की डोर में बंधे थे।इस समारोह में लक्ष्मीपुर विकास खण्ड क्षेत्र के कजरी गांव की एक युवती का भी पंजीकरण कराया गया था।बताया जा रहा है कि युवती का विवाह एक वर्ष पूर्व बृजमनगंज के लेहड़ा के पास किसी गांव में हो चुकी है।इसके बाद भी बिचौलियों ने उक्त युवती को विवाह के लिए राजी कर लिया।लेकिन संयोग ही रहा की,जिस लड़के को शादी के सात फेरे लेने के लिए बुलाया गया था,वह किसी कारण सामूहिक विवाह में शामिल नहीं हुआ।इसके बाद बिचौलियों ने शादी में मिलने वाले अनुदान राशि के कमीशन के लालच में युवती और उसके भाई को शादी के मण्डप में बिठा कर सात फेरे दिलवा दिए।
जिस युवक से उक्त युवती की विवाह एक वर्ष पूर्व हुई है, वह युवक रोजी रोटी की जुगाड़ में कमाने के चक्कर में बाहर गया हुआ है।युवती के पति को इस पूरे घटना क्रम की जानकारी ही नहीं है।प्रकरण की जांच शुरू हो गई है।अगर सही से जांच हुई तो,इस धांधली में लक्ष्मीपुर विकास खण्ड के तमाम कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है।
*अनुनय झा : जिलाधिकारी महराजगंज:-* मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में भाई – बहन के बीच सात फेरे को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
संतोष कुमार राय : मुख्य विकास अधिकारी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कजरी गांव के फर्जीवाड़े की जांच कराई जा रही है।इसमें जो दोषी पाए जाएंगे,उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जायेगा।शासन के क्रियान्वयन में किसी भी तरह से लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
अमित मिश्र : खण्ड विकास अधिकारी,लक्ष्मीपुर
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में एक युवती की फर्जी तरीके से उसके भाई के साथ फेरे कराने का मामला प्रकाश में आया है।प्रारंभिक जांच के बाद योजना के तहत दिया गया सारा सामान वापस करा लिया गया है।अनुदान की राशि का भुगतान रोकने के लिए संस्तुति की गई है।उक्त प्रकरण की गंभीरता से जांच कराई जाएगी।जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
सूरज प्रसाद की शिकायत पर मामला हुआ उजागर लक्ष्मीपुर ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी अमित मिश्र ने बताया कि सूरज प्रसाद नाम के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में गोलमाल और धोखाधड़ी की शिकायत की थी।उक्त मामले की जांच कराए जाने पर मामला सही मिला
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089571.
महराजगंज.