बाबूराम सिंह भाय सिंह (पी. जी.) कॉलेज बबराला संभल में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन।।
बाबूराम सिंह भाय सिंह (पी. जी.) कॉलेज बबराला संभल के तत्वाधान में आज दिनांक 18.3.2024 को मतदाता जागरूकता अभियान वर्कशॉप का आयोजन किया गया तथा अधिक से अधिक मतदान करने पर जोर दिया गया आम जन मानस अधिक से अधिक मात्रा में मतदान कराने के लिए प्रेरित करते हुए छात्र विजय यादव,देव यादव ने अपने परिवार के सदस्यों को जागरूक करने वर्कशॉप में अभिभावक ग्रामीण वासी शिक्षक एवं छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व शत प्रतिशत मतदान करने व कराने का वचन लिया छात्र/ छात्राओं व शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर जन मानस को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जिले द्वारा नियुक्त ई.एल.सी.क्लब मेम्बर प्रधानाचार्य रा.इ.का राजपुर दयाशंकर व खण्ड शिक्षा अधिकारी जुनावाई विनोद मेहरा जिले से नियुक्त ई एल सी कृष्ण कुमार तहसील गुन्नौर स्वीप नोडल अधिकारी अंशुल चौधरी बाबू राम सिंह इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य जगन्नाथ सिंह कार्यक्रम अधिकारी डा हरवीर सिंह यादव व रश्मी गुप्ता डा मीरा शर्मा प्राचार्य ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व छात्र/छात्राओं को मतदान कराने के लिए उत्साहित किया