गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा।
ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का समापन
नंदगांव (मथुरा) परिषदीय विद्यालयों में आपसी सहयोग स्थापित करने हेतु ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला विकासखंड सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ कैलाश प्रसाद शुक्ला एवं समस्त एआरपी गण व ग्राम प्रधानों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण करके किया। तदोपरांत शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग में सुधार हेतु समस्त एआरपी गणों ने सभी को क्रमवार सम्बोधित किया। मुख्य अतिथि बीईओ कैलाश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश के निर्देशन में हमारे विभागीय उच्चाधिकारियों की प्रतिदिन गूगल मीटिंग होती है। उसमें यह आदेशित किया गया है कि सभी परिषदीय विद्यालयों में ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आपसी सहयोग से भाईचारे की भावना से प्रेरित होकर इस तरह मिलकर कार्य करें कि विधालयों में विकास कार्य के अलावा शैक्षिक स्तर में सुधार हो सके।इसी माध्यम को लेकर तीनों लोगों की आज ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला रखी गयी है।