न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
टोडाभीम में आगजनी से पीड़ित परिवार की मदद
97 हजार रुपए की आर्थिक राशि सौपी आगे मदद का दिया भरोसा
टोडाभीम में हाल ही कुछ दिनो पूर्व राम सिंह मीणा खेड़ली कला की झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। आगजनी में सामान जल जाने से परिवार पर गुजर बसर की समस्या का संकट खड़ा हो गया। इस पर युवाओं की ओर से परिवार की मदद के लिए मुहिम चलाई गई।
आगजनी से पीड़ित परिवार के लिए समाज नवयुवक हेल्प टीम ने उनके निवास पर पहुंच कर 97000 की राशि सौपी। साथ ही परिवार को मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान बलराम मीणा और हंसी राम प्रजापति ने बताया कि राम सिंह मीणा निवासी खेड़ली कल के परिवार की गरीब स्थिति होने के कारण झोंपड़ी में अपना जीवन यापन कर रहे थे। अचानक शार्ट सर्किट से उनके घर झोपड़ी में आग लगने से घर का सारा सामान राशन विस्तार जलकर राख हो गए। इसे देखते हुए स्थानीय ग्रामीण सहयोग से 97000 की राशि का आर्थिक सहयोग कराया गया।
यह रहे मौजूद
इस दौरान विक्रम मीणा ,नरेंद्र मीणा ,बलराम मीणा , रामकिशन प्रजापत,शिक्षक अजय महर,नरसी मीणा, गांधारी मीना समेत कई लोग मौजूद रहे।