पुलिस अधीक्षक ने किया थानों का निरीक्षण महराजगंज पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने,रविवार को फरेंदा और पनियरा थाना का औचक निरीक्षण किया
इस दौरान अपराधों के प्रभावी रोकथाम,शिकायतों का समय बद्ध निस्तारण की आलावा सभी पेंडेंसी को अविलंब खत्म करने के लिए निर्देश दिया।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तथा आगामी त्योहारों के मद्देनजर,अपने निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने फरेंदा तथा पनियरा थाना परिसर,बैरक, मेस रूम,रिकॉर्ड रूम, जीडी ऑफिस,आई जी आर एस ऑफिस का बारीकी से निरीक्षण किया।तथा क्राइम रजिस्टर,निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर,हिस्ट्रीशीट रजिस्टर,सक्रिय अपराधी रजिस्टर के अलावा अन्य अभिलेखों की जांच किया।
एस.पी. श्री मीना ने क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों,बैंक,ए टी एम,संवेदनशील इलाकों के साथ क्षेत्रीय गुण्डा,बदमाशों, एच एस की प्रॉपर जांच कर क्षेत्र में में शांति – सुरक्षा व मजबूत कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश दिया।
सत्यार्थ वेब न्यूज
Shivratan Kumar Gupta “Raaz”
Mon.9670089541.
Maharajganj
















Leave a Reply