सुधान्शू गोस्वामी
दतिया
दतिया। एयरटेल टावर से लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी।
भगुवापुरा में एयरटेल के टावर से एक युवक की लटकी हुई लाश मिली है। मामला खुदकुशी का है। युवक की पहचान 22 साल के शिवम उर्फ छोटू पाण्डे सेन के रूप में हुई है। छोटू नशा करने का आदि बताया गया है। भगुवापुरा थाना पुलिस ने शाम 4 बजे सेवड़ा अस्पताल में शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के मुताबिक, शिवम रात को घर से निकला था। काफी देर तक जब वो नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसे ढूंढ़ने की कोशिश की। रविवार सुबह वह गांव के ही निवासी सुरेश धाकड़ के बड़े में लगे एयरटेल के टावर से लटका मिला। जिसके बाद छोटू के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शव को नीचे उतारा। हालांकि अभी तक युवक के खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। इसी को लेकर पुलिस जांच कर रही है।