“रिर्पोटर विनय कुमार गिरी जिला गोरखपुर स्थान गगहा थाना क्षेत्र टिकरी”
दिनांक 17/03/2024
गोरखपुर सर्विस रोड को लेकर 20 को अनशन गगहा थाना क्षेत्र टिकरी निवासी पूर्वांचल किसान यूनियन व भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पूर्वांचल प्रभारी दिलीप किसान के द्वारा बार-बार जिला अधिकारी को ज्ञापन देने के बाद भी सरकार को बार-बार अवगत कराया गया सर्विस लेन रोड नाली की समस्या का ज्ञापन दिया गया जिसकी कोई सुनवाई नहीं हुई उसके उपलक्ष में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के दिलीप किसान जी 20 को अनशन करने के लिए तैयार हैं सरकार अगर इसके पहले कोई फैसला नहीं लेती है तो अनशन पर 20 से बैठेंगे पूर्वांचल प्रभारी दिलीप किसान
Leave a Reply