संवाददाता- प्रेम नारायण शुक्ला, बहराइच ,उत्तर प्रदेश
मिहींपुरवा, बहराइच
धान के खेत में दिखाई दिया विशाल काय अजगर सर्प दर्शकों का लगा तांता

खबर मिहींपुरवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा के शोभा पुरवा गांव से है धान कटाई के दौरान किसान को खेत में दिखाई दिया विशालकाय अजगर सांप ।
अजगर की खबर फैलते ही देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लोगों ने तुरंत फॉरेस्ट विभाग को दी सूचना, फॉरेस्ट टीम तुरंत अपने दल बल के साथ किसान के खेत में पहुंची इस जंगली जीव अजगर को लिया हिरासत में लोगों के अंदर समाया हुआ डर समाप्त हो गया ।
















Leave a Reply