ईडी एवं सीबीआई का प्रयोग कर विपक्ष को समाप्त करना चाहती है भाजपा सरकार: पप्पू लाल निषाद
(कौंधियारा प्रयागराज )समाजवादी पार्टी का पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम कौंधियारा विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत टिकरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शोभा लाल कनौजिया ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार विपक्षी नेताओं को ईडी एवं सीबीआई का भय दिखाकर लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है जो संविधान में उल्लिखित अधिकारों का खुला उल्लंघन है। श्री निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जनहित के जितने भी कार्य किए गए उन्हीं का शिलान्यास एवं पत्थर लगाकर भाजपा सरकार वाहवाही लूट रही है। विशिष्ट अतिथि विधायक संदीप पटेल ने कहा कि समाजवादी सरकार ने किसानों, नौजवानों, बुजुर्गों तथा महिलाओं को जितनी सुविधाएं प्रदान की थी वह भाजपा सरकार में नदारत साबित हो रही है। अखिलेश सरकार ने गरीबों को तीन लाख पच्चीस हजार का आवास दिया था जो आज भी एक जनमानस के लिए प्रमाण है। चिकित्सा, बिजली, सड़के एवं मेट्रो अखिलेश यादव ने शुरू किया था जिसका लाभ आज पूरी प्रदेश को मिल रहा है। कार्यक्रम में नौजवानों में जोश भरते हुए अहीर रेजिमेंट के संयोजक गगन यादव ने कहा कि नौजवानों का जहां पसीना गिरेगा वहां मैं खून गिराने को तैयार हूं तथा अखिलेश यादव जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता हूं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं में जिला महासचिव इंजीनियर जगदीश यादव उपाध्यक्ष गण जयशंकर भारती, अजीत सिंह, पार्षद प्रेम शंकर यादव, विधानसभा अध्यक्ष ननकेश बाबू, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्याम करण सिंह, मंगला प्रसाद पाल, विमल किशोर, महेंद्र सरोज, डॉक्टर धर्मेंद्र, मोहित यादव, सुभाष आदि ने अपने विचार रखे। मजदूर सभा के नेता रामसेन यादव ने समाजवादी सरकार की उपलब्धियों पर गीत गाकर पंचायत को भाव विभोर कर दिया तथा कार्यक्रम का संचालन अजय मोहन कुशवाहा ने किया। पंचायत में भारी संख्या में महिलाएं एवं क्षेत्र के नौजवान, किसान तथा पार्टी के ऊर्जावान कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक विकास यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट (रावेंद्र केसरवानी ,रोहन )