म.प्र. स्थापना दिवस पर सांसद माया नारोलिया ने विद्यार्थियों से किया संवाद, शाला परिसर में किया पौधारोपण
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुर्णा, 01 नवंबर 2025 —
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर पांढुर्णा जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के पश्चात राज्यसभा सांसद माननीय श्रीमती माया नारोलिया ने ग्राम मोरडोंगरी स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला में विद्यार्थियों के साथ संवाद किया तथा पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर श्रीमती नारोलिया ने शाला परिसर में आंवला, आम, अमरूद, अशोक सहित विभिन्न फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में जमीन पर बैठकर नन्हे बालक-बालिकाओं से आत्मीय संवाद किया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम में श्री संदीप मोहोड़ (जिलाध्यक्ष, भाजपा पांढुर्णा), श्री सचिन एच. नडगड्डि (वन मंडल अधिकारी, पांढुर्णा), श्रीमती वैशाली महाले (पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा पांढुर्णा), श्री प्रमोद चोपड़े (उप वन मंडल अधिकारी, पांढुर्णा) सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में वन परिक्षेत्र पांढुर्णा के समस्त स्टाफ तथा विद्यालय परिवार का विशेष सहयोग रहा।
म.प्र. स्थापना दिवस का यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण एवं शिक्षा के समन्वय का प्रेरक उदाहरण बन गया।


















Leave a Reply