संवाददाता धनंजय सिंह जनई रायबरेली
क्षेत्र पंचायत सदस्य ओमप्रकाश सिंह भोलू ने राणा बेनीमाधव सिंह जिला चिकित्सालय पर मीडिया के माध्यम से लगायें गम्भीर आरोप

चन्दापुर थाना क्षेत्र के मऊगर्वी निवासी शुभम कुमार उम्र22 घर से 2वर्ष पहले यह कहकर निकला हम जा रहे हैं ट्रक पर कमाने लेकिन 19,10,2025को उसके साथ अप्रिय घटना हो जाती है उसे एम्बुलेंस 108से राणा बेनीमाधव जिला चिकित्सालय रायबरेली में भर्ती करा दिया जाता यह जानकारी होने के बाद भी की यह लड़का चन्दापुर थाना क्षेत्र के मऊगर्वी निवासी मनोज का लड़का है उसके बाद भी अस्पताल के अधिकारियों द्वारा उसके परिवार को सूचना नहीं दी जाती उस लड़के की मौत 29,10,2025को अस्पताल में हो जाती है वहीं मऊगर्वी से क्षेत्र पंचायत सदस्य ओमप्रकाश सिंह भोलू को चन्दापुर पुलिस द्वारा दूरभाष पर सूचना दी जाती है आपके गांव के लड़के का जिला अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया सूचना पाते ही क्षेत्र पंचायत सदस्य पीड़ित परिवार को सूचना देते हुए स्वयंम जिला अस्पताल पहुंचते हैं वहां लड़के की डेड़बाडी मिलती है आखिर रायबरेली जिला अस्पताल प्रशासन समय रहते परिवार को सूचना दे देता तो उस गरीब बच्चे की जान बचाई जा सकती थी इस घटना से क्षेत्र के लोग सहम गये जिला अस्पताल में ईलाज कराने से भाजपा सरकार में स्वास्थ्य विभाग रायबरेली जिले में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हो रहा है जहां भाजपा का सदर विधायक,और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह जी हो उनके क्षेत्र में गरीबों के साथ हो रहा अन्याय उस गरीब परिवार का रो रो का बुरा हाल यही है स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जी का भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
















Leave a Reply