Advertisement

स्कूलों मे स्वच्छता, अनुशासन व स्वाभिमान के संकल्प की गूंज

स्कूलों मे स्वच्छता, अनुशासन व स्वाभिमान के संकल्प की गूंज

संवाददाता पंकज कुमार शुक्ला बहराइच

हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान: शिक्षा के मंदिर बने संकल्प स्थल, छात्रों को दिलाया संकल्प

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले जिले भर में विशाल आयोजन, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगी उपलब्धि

कैसरगंज, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में सोमवार को कैसरगंज समेत जिले में बड़ी संख्या में सरकारी, मान्यता प्राप्त, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में पूरे जोश के साथ ‘हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंच प्रण संकल्प अभियान के तहत स्कूलों की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में शिक्षकों ने संकल्प पत्र पढ़ा व छात्रों ने पांच संकल्पों की शपथ दिलाई गयी।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र ने कहा – “विद्यालय केवल शिक्षा प्राप्ति का स्थान नहीं है, बल्कि वह भूमि है जहां से राष्ट्र निर्माण की नींव रखी जाती है। जिला महामंत्री उमेश चंद्र त्रिपाठी ने कहाकि विद्यालय समाज मे संस्कार की नर्सरी सरीखे होते हैं। हमारे बच्चे और शिक्षक जब इस संकल्प को आत्मसात करेंगे, तब शिक्षा का वास्तविक अर्थ पूरा होगा। कार्यक्रम संयोजक सगीर अंसारी ने बताया कि आज बहराइच के सुदूर ब्लॉक मिहीपुरवा, नवाबगंज, बलहा, शिवपुर, महसी, रिसिया, विशेश्वरगंज, पयागपुर, जरवल, तजवापुर, चित्तौरा, फखरपुर, कैसरगंज, हुजूरपुर, व नगर क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की देखरेख में बच्चों ने पर्यावरण, स्वच्छता, अनुशासन व देशप्रेम, संकल्प दोहराया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज वर्मा ने स्कूलों में आयोजित अभियान को शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार व जिम्मेदारी का भाव जागृत करने वाला बताया। कैसरगंज विकास खण्ड में ब्लॉक अध्यक्ष उमेश सिंह व महामन्त्री बृजेश चौधरी, अरविंद शुक्ल, अरविंद शर्मा उमेश पांडेय, समेत कई स्कूलों के शिक्षकों व छात्रों ने संकल्प व शपथ ली।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!