बड़े भाई की मौत से सदमे में आया युवक , मौत की खबर सुनते ही अस्पताल से हुआ लापता….
{ परिजनों का हुआ रो–रो कर बुरा हाल }
बरेली, कैंट बरेली में आज सुबह 4 बजे मृत नवीन उपाध्याय ( बंटू ) अचानक तबियत ( स्वास लेने में दिक्कत ) खराब होने के कारण मृत नवीन उपाध्याय ( बंटू ) अपनी बहन सीमा उपाध्याय के साथ खुद की गाड़ी चला के सर्किट हाउस चौराहे पर चौहान अस्पताल में गए जहां कुछ जांचें करने के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने उन्हें अपने अस्पताल में जरूरत उपकरणों के अभाव के कारण उन्हें दूसरे अस्पताल में ले जाने को कहा इतना सुनते ही उनकी बहन सीमा उपाध्याय घबरा गई इतने में छोटा भाई सचिन उपाध्याय ( बॉबी ) एवं पिता जी सत्य प्रकाश उपाध्याय चौहान अस्पताल पहुंच गए एवं टेंपू की मदद से उन्होंने जल्दी जल्दी दूसरे अस्पताल में ले जाने का कार्य किया और उन्हें रामपुर गार्डन स्थित गंगा चरण आर्यवराधन हॉस्पिटल ले आए जहां नवीन उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद से ही छोटा भाई सचिन उपाध्याय ( बॉबी ) अपने होश खो बैठा एवं मैं घर नहीं जाऊंगा कह कर अस्पताल से चला गया।।
पिताजी सत्यप्रकाश उपाध्याय के अनुसार : हम लोग अपने आप को हिम्मत देते हुए एंबुलेंस की मदद से घर आ गए एवं अभी छोटे भाई को दुखी होने के कारण थोड़ा उदास है अभी हम शव को ले जाते है ये सोच के की वो थोड़ा संभलने के बाद घर आ जायेगा परन्तु अभी तक नहीं पहुंचा।।
मोहल्ले वालों के अनुसार : हम लोग जब अस्पताल में मृत नवीन उपाध्याय की गाड़ी लेने गए तब हम लोगो ने खूब ढूढने की कोशिश की एवं आस पास के एरिया में ढूंढा आसपास के लोगो से पता करा पर कुछ पता नहीं चल सका ।
रिपोर्टर : रजत सिंह बिष्ट , सत्यार्थ न्यूज , बरेली ( उत्तर प्रदेश )