बालिका सशक्तिकरण से ही राष्ट्र निर्माण संभव – डॉ० प्रदीप
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

शक्तिनगर l महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं तृतीय की ओर से 11 अक्टूबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक परिचर्चा आयोजित की गई l
इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्रभारी डॉ० प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि आज का दिन बालिकाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है । बालिकाएं अपने कर्तव्य एवं अधिकार के प्रति सजग होकर देश के विकास में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि बालिकाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं , केवल उन्हें अवसर एवं सम्मान देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विशिष्ट वक्ता के रूप में विश्वविद्यालय परिसर के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० मानिकचंद पांडे ने कहा कि एनटीपीसी परिसर जनजातीय क्षेत्र में बालिका सशक्तिकरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । यहां की छात्राएं देश के विभिन्न भागों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रही हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ० छोटेलाल प्रसाद ने बालिका सशक्तिकरण और जन उपयोगी शिक्षा के क्षेत्र में एनटीपीसी परिसर की छात्राओं के प्रदर्शन को सराहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे और अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० विनोद कुमार पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्योति, पल्लवी, हिमांशु, प्रभा सोंधिया, पूनम कुमारी, खुशबू, पूजा, शालिनी, सलोनी, राजन ज्योति कुमारी आदि ने सहभागिता की।















Leave a Reply