*आईजीआरएस रैंकिंग में सोनभद्र पुलिस प्रथम स्थान पर*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन, प्रभावी पर्यवेक्षण तथा सतत मॉनिटरिंग के फलस्वरूप, माह सितम्बर 2025 में जनपद सोनभद्र ने आईजीआरएस (Integrated Grievance Redressal System) रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक और उपलब्धि अपने नाम की है।
जनपद के समस्त पुलिस थानों द्वारा शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, त्वरितता एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही को प्राथमिकता दी गई, जिसके परिणामस्वरूप न केवल जनपद स्तर पर बल्कि मण्डल एवं राज्य स्तर पर भी सोनभद्र पुलिस का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों एवं समस्त कर्मियों को और बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि—
*“आईजीआरएस रैंकिंग में यह सफलता पुलिस और जनता के बीच विश्वास व सहयोग का परिणाम है। शिकायतों का त्वरित व निष्पक्ष निस्तारण हमारी प्राथमिकता है, और इसी दिशा में सोनभद्र पुलिस निरंतर कार्य करती रहेगी।”*















Leave a Reply