Advertisement

सोनभद्र – काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर के अनिकेत को स्वर्ण पदक

 

काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर के अनिकेत को स्वर्ण पदक

( विश्वविद्यालय का 47 वां दीक्षांत समारोह में सम्मानित)

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

शक्तिनगर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के 47 में दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर के एम.ए( पत्रकारिता एवं जनसंचार) के छात्र अनिकेत श्रीवास्तव को अतुल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक से नवाजा गया। अनिकेत ने परीक्षा में 7.900 सीजीपीए के साथ यह मुकाम हासिल किया है। पत्रकारिता के ही विश्वविद्यालय के टॉप 10 की सूची में एनटीपीसी परिसर के छात्रा ममता कुमारी (द्वितीय स्थान) अंजली राय (चतुर्थ) एवं अरविंद कुमार भारती ने (पांचवा) स्थान हासिल कर विश्वविद्यालय एवं अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग की छात्रा आरती नाग ( द्वितीय स्थान) तथा मीनाक्षी विश्वकर्मा( पांचवा स्थान)हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है । इसी क्रम में एम. ए. आईआरपीएम के छात्रों ने भी विश्वविद्यालय के टॉप टेन की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। सूची में प्रेम प्रकाश (तीसरा स्थान) राहुल प्रसाद (चौथा) अमित कुमार (पांचवा) तथा अनय कुमार पुरी ने (दसवां) स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। गौरतलब है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतुल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया जाता है l यह पुरस्कार अनिकेत श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, पद्मश्री सरोज चूड़ामणि , उच्च शिक्षा कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के हाथों प्रदान किया गया l अनिकेत ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पत्रकारिता के अध्यापक डॉक्टर छोटेलाल प्रसाद तथा यहां के समस्त गुरुजनों को दिया है। छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्था के प्रभारी डॉक्टर प्रदीप कुमार यादव तथा समस्त अध्यापकों ने अपनी शुभकामनाएं तथा बधाई दी और आशा की की आगे भी यहां के छात्र इस तरह के मुकाम हासिल करते रहेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!