Advertisement

सोनभद्र -बेलन नदी का बढ़ता जलस्तर किसानों की फसल हुई जलमग्न

बेलन नदी का बढ़ता जलस्तर किसानों की फसल हुई जलमग्न

 

करमा सोनभद्र/अरविंद कुमार

 

 

करमा सोनभद्र बेलन नदी में असामयिक बाढ़ आ जाने के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई है बारिश के साथ-साथ बंधे का पानी भी किसानों की बर्बादी में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है जिसके चलते नदी के किनारे बसे सैकड़ो गांव की फसल खराब हो जा रही है अगर बंधे पर नियंत्रण नहीं किया गया तो किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे क्योंकि किसानों की सारी आवश्यकताएं कृषि पर ही निर्भर है पहले उर्वरक की कमी फिर बाढ़ का प्रकोप किसानों के धान की फसल हो गई चौपट।

आप को बता दें कि बेलन नदी के आस पास बसे गांवों में हर साल बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है मुख्य रूप से प्रभावित गांव घेवारी, बारी महेवा, आदि है पिछले दिनों हुई आफत की बारिश ने किसानों का भारी नुकसान किया है किसानों के धान की फसल पूरी तरह डूब गई है किसानों का कहना है कि धान की फसल में बाली निकल रही थी ऐसे में बाढ़ ने पूरी फसल को ही डुबाकर बर्बाद कर दिया इस आपदा से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दिया है।

किसानों ने जिलाधिकारी सोनभद्र से सर्वे कराकर नष्ट हुई फसलों का मुआवजा राशि दिलवाने की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!