*एक माह पूर्व सांसद निधि से लगी स्ट्रीट लाइट पन्द्रह दिनों से पड़ी खराब*
*नगवां ब्लॉक के पास लगी है स्ट्रीट लाइट,उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद हुई खराब*
*सोनभद्र बैनी/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

सोनभद्र विकास खंड नगवां ब्लॉक के गेट के पास सांसद निधि से लगी स्ट्रीट लाइट पिछले पन्द्रह दिनों से खराब पड़ी है कार्यदाई संस्था का कोई अता पता नहीं है।
जानकारी के अनुसार नगवां ब्लॉक के पास सांसद निधि से लगी स्ट्रीट लाइट उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद उसमे गड़बड़ी आने लगी और धीरे धीरे खराब हो गई करीब दो हप्ते से लाइट बिगड़ी हुई है जिससे ब्लॉक के बाहर अंधेरा छा जाता है स्ट्रीट लाइट को लगाने वाली कार्यदाई संस्था का कोई अता पता नहीं चल रहा है की इस खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत होगी या सिर्फ शो पीस बनी रहेगी।
आप को बता दें कि स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण सांसद जी द्वारा किया गया था तो आस पास के रहवासियों को एक उम्मीद जगी थी की चलिए ब्लॉक के बाहर का क्षेत्र जो अंधेरा रहता था अब उजाला होगा लेकिन किसी को क्या पता कि उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद लाइट खराब हो जायेगी और इसे लगाने वाली कार्यदाई संस्था भी अपनी जिम्मेदारी से आंख चुराएगी।
लोगों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट के लोकार्पण में सपा के सांसद सहित जिले के कई बड़े नेता आए थे लेकिन इस बिगड़ी हुई स्ट्रीट लाइट ने कार्यदाई संस्था के कार्यप्रणाली व गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करवाने की मांग की है।















Leave a Reply