कांग्रेस को लगा बड़ा झटका :
रिपोर्ट समीर गुप्ता पठानकोट पंजाब —
पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक डाक्टर राज कुमार चंबेवाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है
और आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है और ऐसे में डाक्टर कुमार के पार्टी छोड़ने से पंजाब कांग्रेस को आने वाले समय में खासा नुक़सान होने के आसार हैं। डाक्टर राज कुमार चंबेवाल पेशे से डॉक्टर हैं और उन्होंने अपनी एमबीबीएस और एमडी अमृतसर मेडिकल कॉलेज से की हुई है। लोगों के बीच उनकी छवि बहुत बढ़िया है और होशियारपुर बैल्ट में उनकी अच्छा खासा लोकप्रियता है। इसके अलावा समाज कल्याण हेतु वे एनजीओ भी चला रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों में वे पंजाब के होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बनने वाले हैं। उनके आप में शामिल होने से होशियारपुर दोआबा बैल्ट में पार्टी को फायदा पहुंचने के आसार हैं।