रिपोर्टर इन्द्र जीत कालावाली
जिला सिरसा
कालांवाली तहसील में बिना नायब तहसीलदार के हुई 2 रजिस्ट्रियां

कालांवाली
शहर के उपमंडल कार्यालय में स्थित तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री करवाने के आवेदकों की भीड़ होने लगी है। आस पास सहित शहर के लोग तहसील में रजिस्टरी लिखवाने के लिए वकील के पास 10 बजे पहुच जाते है जिसके बाद ऑनलाइन टोकन काटे जाते है। इसी तरह शुक्रवार को 20 टोकन ऑनलाइन काटे गए। वही दिन भर में नायब तहसीलदार ने रजिस्ट्रियां मात्र 2 दर्ज की।
एडवोकेट सतीश सिंगला, बार एसोसिएशन प्रधान कमल गर्ग, एडवोकेट निशान सिंह आदि ने बताया कि दिन भर नायब तहसीलदार का रजिस्ट्रियां के लिए इन्तजार करते रहे लेकिन शाम के समय आरसी रमनदीप सिंह ने दो रजिस्ट्रीया कर दी गई। जिससे रजिस्टरी करवाने आए लोग निराश होकर वापिस लौट गए। उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार का तबादला होने के बाद शुक्रवार को रिलीव होने की सूचना मिली थी लेकिन अचानक के समय रजिस्ट्रियां कर दी गई जिससे भ्रष्टाचार होने की सम्भवना है। उन्होने उच्चाधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि दोनों रजिस्ट्रियां की जांच की जाए।



















Leave a Reply