अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी
वाराणसी – वाराणसी पुलिस त्यौहारों की सुरक्षा को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने किया वाराणसी के कई स्थानों का निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

वाराणसी – आगामी त्यौहारों और विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप आयोजन को देखते हुए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने बुधवार को शहर क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने दुर्गा पूजा पंडालों का स्थलीय भ्रमण किया और लहुराबीर चौराहे से चेतगंज तक पैदल गश्त कर नवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्यूटी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करें। पुलिस बल को निरंतर भ्रमणशील और सक्रिय रहने के आदेश दिए गए। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।यातायात और भीड़ नियंत्रण पर कड़े निर्देश त्यौहारों के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने पर बल दिया गया। भरत मिलाप की तैयारियों को लेकर पुलिस आयुक्त ने भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा घेरा और यातायात प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी., सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज ईशान सोनी सहित संबंधित थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
















Leave a Reply